मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना ढीमरखेड़ा सड़क हादसे में हुई शंकर सिंह पिता पंचम सिंह की मौत बता दें कि रिश्तेदारी में गए थे खंडवा राखी शंकर सिंह ग्राम देवरी योगी जी से जुड़ा की ओर जा रहे थे तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर रोड के बाहर चली गई और रोड के किनारे लगी बाड़ी में जाकर टकराई जिससे उनकी घटनास्थल पर भी मौत हो चुकी है हंदवारा से संजू बर्मन की रिपोर्ट
Posted inMadhya Pradesh
कटनी – मध्य प्रदेश जिला कटनी थाना ढीमरखेड़ा सड़क हादसे में हुई शंकर सिंह पिता पंचम सिंह की मौत
