ग्वालियर मध्यप्रदेश
रिपोर्टर विक्की शर्मा
एंकर – ग्वालियर में एक सरकारी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि अज्ञात कर्जदारों की मारपीट के चलते मौत हुई है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
वीओ – माधौगंज थाना अंतर्गत गुढ़ा निवासी वीरेंद्र कुशवाह हज़ीरा स्थित ITI कॉलेज में कार्यरत थे। आज सुबह तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया है कि वीरेंद्र पर 30 से 40 लाख रुपये का कर्जा था। 5 दिन पहले ही वीरेंद्र घर पहुचे थे। उससे पहले 15 दिनों तक घर से गायब रहे। वीरेंद्र जब घर आये तो उनके शरीर पर घाव थे। जिनमें संक्रमण के चलते उनकी संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों का आरोप है घाव की वजह संभवतः अज्ञात कर्जदार रहे होंगे।
बाईट – विवेक कुशवाहा, मृतक का बेटा
वीओ -वहीं पुलिस का कहना है मृतक वीरेंद्र के परिजनों ने पूर्व में कोई शिकायत नहीं की थी। वीरेंद्र की मौत के बाद सन्देह जता रहे हैं। ऐसे में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से विवेचना की जा रही है।
बाईट – महेश शर्मा, थाना प्रभारी, माधौगंज
वीओ – फिलहाल वीरेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। ऐसे में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वीरेंद्र की मौत हत्या है या सामान्य मौत।