देश का चौथा स्तंभ जो अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करता है , साथ ही लोगो तक सच्चाई पहुंचता है और भ्रष्टाचार की पोल खोलकर आम जनता तक सच्चाई सामने लाता है ।उसी चौथे स्तंभ के प्रहरी को अपमानित तथा मारपीट करने के मामले अधिकतर सामने आते रहते हैं। वही महिदपुर शिक्षा अधिकारी बीआरसी कैलाश डिडोनिया द्वारा पत्रकारों को अभद्र भाषा का उपयोग कर अपमानित किया गया। जिससे मीडिया जगत के सभी पत्रकार बंधुओं में आक्रोश उत्पन्न है। वी ओ: मामला है महिदपुर का जहां पर चौथे स्तंभ के प्रयोग द्वारा सूचना के अधिकार के अंतर्गत कुछ जानकारी मांगी गई जिस पर समय अवधि पूर्ण होने पर बीआरसी कैलाश डिडोनिया द्वारा पूर्ण जानकारी नहीं देने पर पत्रकारों ने उनसे सम्मान पूर्वक कहा कि आपके द्वारा जो जानकारी दी जा रही है वह पूर्ण नहीं है कृपया का पूर्ण जानकारी देने की कृपा करें इस बात पर अपने गुस्सैल रवैया से जाने जाने वाले बीआरसी महोदय ने पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार कर यह तक कह दिया कि आप पत्रकार हो तो मेरा क्या कर लोगे तुमसे जो बने वह कर लेना पत्रकारों ने उनसे यह तक बात कही कि महोदय आप किस बात पर गुस्सा हो रहे हैं अगर आप जानकारी नहीं देना चाहते हैं तो ना देहम प्रथम अपील कर लेंगे बीआरसी महोदय गुस्से में तमतमा कर और भी कई बातें पत्रकारों को कह दी जिससे पत्रकार संगठन के सभी पत्रकारों अक्रोशित हो गए । उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को इस मामले के बारे में जानकारी दी साथ ही यह भी कहा कि इस तरह के गुस्सैल रवैया वाले बीआरसी पर तुरंत कार्यवाही की जाए अन्यथा पत्रकार संगठन उग्र आंदोलन करेगा।
Posted inMadhya Pradesh