एक लोकसभा सांसद ने 4 साल बाद फिल्मी दुनिया में वापसी की है। और फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कोई भी ऐसा नहीं कह सकेगा कि यह फिल्म रीजनल लैंग्वेज में है। बल्कि वीडियो को म्यूट करके देखिए तो लगेगा कि जैसे हम किसी बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर देख रहे है। इतना ही नहीं फिल्म का नाम भी किसी अंग्रेजी की किताब जैसा ही है – “लव इन लंदन”। लेकिन असल में यह सब कुछ एक उड़ीसा फिल्म के बारे में है। जो उड़ीसा के सिनेमाघरों में लग चुकी है। बॉलीवुड और उसके आगे साउथ सिनेमा की बातें करने वाले लोगों को यह देखना होगा कि कई रीजनल इंडस्ट्री है बेहतरीन काम कर रही है। कई फिल्में तो ऐसी होती है जो हिंदी में बाद में आती है और किसी दूसरी भाषा में पहले। जिसके बाद हमें उस इंडस्ट्री की फिल्मों के बारे में पता चलता है कि यहां ऐसी फिल्में बन रही है। इसी कड़ी में बीती 13 जून को उड़ीसा में एक फिल्म रिलीज हुई है। जिसकी काफी चर्चा है, और वजह है इस फिल्म की कहानी और उसका लीड एक्टर । फिल्म लंदन में शूट हुई है।
Posted inOdisha