सनावद से जितेन्द्र पटेल व पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री मोदी जी का नववर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सनावद के ग्रामीण क्षेत्र में वरिष्टजानो से संपर्क कर ये बता रहे है की मोदी जी की योजनों का लाभ लोगो को मिल रहा है जैसे लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, किसान कल्याण निधि, मुख्य्मंत्री ब्याज ऋण माफी योजना, आयुष्मान योजना, हर घर नल जल योजना ऐसी अनेको अनेक योजनाओ के माध्यम से गांव के गरीब किसानो मध्यमवर्ग के लोगो के जनजीवन को ऊपर उठाने का काम किया जा रहे है। पटेल ने बताया कि आने वाले 2024 में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मध्यप्रदेश मे शिवराज सिंग की सरकार को लाना है हम लोग गांव में समाज के वरिष्टजानो से जनसंपर्क कर योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है एक वेक्ति दिल्ली से योजना चला रहा है। उस योजना को ग्रामीणों तक पहुंचना हमारा कर्तव्य है और इसलिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा ग्राम भूलगांव, बेड़ियां और सनावद नगर मे सभी लोगो से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी की नीति से अवगत करा कर। फिर से 2024 में बीजेपी का फूल खिले अपने गांव में चौपाल पर युवाओं, बुजर्गो से चर्चा करे और अवगत करे की सभी लोग आने वाले समय में कमल के फूल को खिलाये और बीजेपी का परचम लहराए। यह अभियान 30 जून तक चलेगा इस दौरान बड़वाह विधानसभा से दावेदारी करने वाले जितेंद्र पटेल, मुकेश मुकाती, दुर्गाराम बिजगावनिया, निहालजी खातरिया, ताराचंद बिरला, रामु दादा, सोनू जैन, नत्थू रांडवा,राहुल रांडवा, हरिओम, हीरालाल सेन उपस्थिति थे।
Posted inMadhya Pradesh