तामिया मे नही रूक रहा अवैध रेत खनन,परिवहन काग्रेंस के कुछ रेत माफिया नेताओं ने लगा रखा अवैध रेत जाचं चौकी स्थानीय पुलिस प्रशासन हो या राजस्व विभाग के अधिकारियों ,खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा अवैध रेत जाचं नाका जबकि 2020,2021 का आदेश दिखाकर धौश दिखा रहे रेत माफिया, जाचं चौकी मे ना तो एक भी सुरक्षा कर्मी,ना राजस्व खनिज विभाग के कर्मचारी आदेश मे साफ लिखा सौचालय, सीसीटीवी कैमरा, लेकिन यहा तो आदेश की भी बैलेडिटी खत्म भाजपा के शासन काल मे काग्रेंस कुछ बीजेपी के पदाधिकारी मिलकर कर रहे कारोबार तहसीलदार तामिया सजंय बरैया, एस डी एम मधुवंत राव धुवेँ भी जान कर अन्जान आखिर बीजेपी के शासन मे काग्रेसी नेता के अवैध धंधों की चर्चा पुरे तामिया मे चर्चाओ का दौर बना हुआ है जबकि स्थानीय रेत माफिया की जेसीबी मशीन तहसीलदार तामिया द्वारा अवैध रेत खनन करते दलबल कै साथ पकडी गई, एवं दूधी नदी से अवैध रेत परिवहन करते ट्क भी फारेस्ट होशंगाबाद द्वारा जप्त किया गया फिर भी रेत माफियाओं के हौशले बुलंद इस सम्बंध मे विधानसभा जुन्नारदेव के आशिष ठाकुर का कहना किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार हमारे विधानसभा क्षेत्र में नही होंने देगे उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की ।
एम पी तामिया से सवांददाता रोशन उईके
फोनो-आशिष ठाकुर विधानसभा प्रभारी जुन्नारदेव भाजपा
7000984175
रोशन उईके सवाददाता 9407890823
Posted inMadhya Pradesh