आगर मालवा – जिले के विकास को लेकर प्रबुद्धजनों, व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित

जिले के विकास को लेकर प्रबुद्धजनों, व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित आगर-मालवा, 16 जून/ कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में आगर जिले के विकास और संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के प्रबुद्धजन, व्यापारीगण के साथ बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में विजन-2047 पर चर्चा कर आगर जिले में विकास और संभावनाओं को लेकर सुझाव मांगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले की भविष्य की आवश्यकता एवं संभावनाओं को ध्यान रखते हुए आगे का प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि क्षेत्र का विकास प्लान अनुसार किया जा सके। उपस्थितजनों ने सुझाव दिए कि आगर में पर्यटन के क्षेत्र बेहतर संभावना है, बैजनाथ महादेव मंदिर, माँ बगुलामुखी मंदिर, गुफाबर्डा, मोतीसागर तालाब, कमलकुण्डी आदि को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने, जिले में मेडिकल कॉलेज, बस स्टेण्ड से कलेक्ट्रेट तक सर्विस रोड़, रेसीडेन्सी एवं कमर्शियल सुधार, नगर बायपास रोड़, दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, रेल्वे लाईन आदि को विकास प्लान में शामिल किया जाए। साथ ही शहर को सुन्दर एवं साफ-सुथरा बनाने के प्रयास हो। कलेक्टर ने कहा कि सभी के सुझावों को प्लान में शामिल कर शासन स्तर पर भेजा जाएगा। कलेक्टर ने उपस्थित प्रबुद्धजनों, व्यापरियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि जिले में शैक्षणिक वातावरण बेहतर बनाने एवं पुस्तकों के प्रति लोगों की रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से सावित्रीबाई फुले पुस्तकालय खोला गया हैं। पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को उनकी आवश्यकता की पुस्तकें आसानी से उपलब्ध हो सकेगी, जिससे वे सुनहरा भविष्य के सपने को साकार कर सकेंग। पुस्तकालय में साहित्य संबंधी पुस्तकें भी उपलब्ध है। जिसमें विद्यार्थियों के साथ, सेवानिवृत्त शासकीयकर्मी, वृद्धजन व सभी नागरिक आकर अपनी रूचि अनुसार पुस्तकों पढ़ सकते है। बैठक में सर्वश्री कैलाश कुम्भकार, कैलाश कक्का, अशोक प्रजापत, राधारमण पंडया, प्रहलादसिंह चौहान, जगदीश गवली एवं जिला कोषालय अधिकारी प्रहलाद सिंह ढ़ोढ़रिया, प्रभारी पीओ डूडा पवन कुमार फुलफकीर, शुभम भावसार आदि उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *