गोरखपुर – दक्षिणांचल की खबर पानी संकट पर गोला कस्बा में महासंग्राम सातवें आसमान पर चढ़ा …

गोला गोरखपुर I पेयजल संकट गोला नगरवासियों की तकदीर बन गया है। पानी की एक-एक बूंद के लिए जदोजहद कर रहे लोग कभी अपनी किस्मत को कोसते है तो कभी सरकारी तंत्र पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। पानी की इंतेजार में उन्हें इस बात की चिंता होने लगती की पानी भरना है नही तो तीन चार दिन बाद पानी मिलेगा। इसको लेकर अधिकारियों से गुहार लगाने पर समस्या हल नही हुई तो गुस्साए लोग शुक्रवार को जल संस्थान कार्यालय में धमक गए। पानी नही आने की पीड़ा ऐसी थी कि महिलाएं पुरुष टैंकर चालक पर भड़क गई। नौबत मारपीट तक पहुच गयी। ऐसी ही घटना आज उपनगर वार्ड नं 6 देखने को मिला है।लोगों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर अधिकारी व कर्मचारी जनता को आस्वस्त करते है, उनकी समस्याओं का समाधान नही होता। पानी की टैंकर भी समय पर आमजन तक नही पहुच रही है। लोगो का कहना है कि 4 दिन बाद पानी आया है पर टैंकर से सिर्फ 5 ही 10 बाल्टी पानी निकला है। यह पूछने पर टैंकर चालक भड़क गया और बहस होना सुरु हो गया। वार्ड के सभासद से जब पूछा गया तो उनका कहना है कि 1500-2000 तक कि जनसंख्या में 2-3 दिन से पानी का एक टैंकर पहुचता है, इसमें भी समझा जा सकता है कि एक घर को कितना पानी बाल्टी मिलता होगा। उधर सभासद सुनीता भारती के नेतृत्व में पहुचे लोगों ने जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। वार्ता के दौरान लोगों ने नाराज़गी ब्यक्त की।================जिला क्राइम रिपोर्टर शैलेश पांडेय

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *