मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र से अब तेजी से कदम उठाने की मांग कर रही है। इसी के चलते तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने स्थिति का आकलन करने के लिए गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति की तत्काल बैठक बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत को समझना और इसकी प्रत्यक्ष जानकारी हासिल करना जरूरी है। मणिपुर में एक महीने पहले भड़की मेतई और कुकी समुदाय के लोगों के बीच जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है। राज्य में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए राज्य ने 11 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है और इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Posted inNational