आज दिनांक 15 जून 2023 को संसद पशुपतिनाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार के 9 वर्ष के उपलब्धियों को गिनाया एवं नव वर्ष का लेखा-जोखा दिया जिसमे सुशासन, गरीबी कल्याण, नवाचार ,दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार एवं आतंक पर जीरो टॉलरेंस नीतिगत पहल साहसिक निर्णय सबका साथ, सबका विकास, विश्वास, प्रयास, उनको प्रमुख आधार बनाकर धरातल पर उतार रही है। गत 9 वर्ष में गरीब ,दलित ,वंचित, शोषित, पिछड़ा ,आदिवासी समाज सहित सभी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन महसूस किया है आधी आबादी को भी सशक्त बनाने का प्रयास किया गया है सांसद पशु पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए आईएस एम को आईआईटी का दर्जा सिंदरी में 9000 करोड़ लागत से हरल की स्थापना चिरकुंडा फ्लाईओवर का निर्माण प्रधान कंटा फ्लाईओवर का निर्माण धनबाद बोकारो पासपोर्ट कार्यालय आदि श्री सिंह ने कहा कि हमारी सरकार अपनी सभी वायदे पूरा किया वह चाहे 370 धारा को हटाना हो या राम मंदिर का निर्माण हो इस सभी में हमारी सरकार खरी उतरी है
Posted inJharkhand