गोरखपुर – दक्षिणांचल विद्युत तार गिरने से लगी आग धन जन की कोई हानि नहीं हुई

गोरखपुर – दक्षिणांचल विद्युत तार गिरने से लगी आग धन जन की कोई हानि नहीं हुई

गोला क्षेत्र के ककरही गांव के उत्तर तरफ जा रही लिंक सड़क मार्ग के बगल में स्थित ट्रांसफार्मर से हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया जिसके चलते अगल बगल के खेतों में आग लग गई। सुचना पाते ही विद्युत कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कर घटना स्थल पर पहुचे। तत्काल फायरब्रिगेड की गाड़ी भी आ पहुची ।और आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से निजाद मिल गया। प्राप्त बिबरनके अनुसार ककरही प्रा वि के पास से एक लिंक सड़क चवरिया के लिए जाती है। उसी सड़क पर यह ट्रांसफार्मर लगा है। और वही ट्रांसफार्मर से बीस कदम पहले भारत पेट्रोलियम का गैस आफिस व गोदाम भी है। गोदम में कुछ सिलेंडर प्रतिदिन रिज़र्व रखा रहता है। हवा के तेज झोंके और पोल पर लगे सारे जर्जर तार बृहस्पतिवार के दिन समय लगभग दस बजे चालू विद्युत आपूर्ति की स्थिति में तार हवा के दबाव में आपस मे टकराने से तार टूट कर जमीन पर गिर गया। भीषण गर्मी व तेज धुप से सुखे घास फुस में आग पड़क लिया। और कुछ पेड़ पौधों को भी अपने आगोश में लेकर गांव की तरफआग बढ़ना आरम्भ कर दिया। ग्रामीणों ने तत्काल विद्युत उप केन्द्र गोला के जेई को सुचित किया।। जेई ने तत्काल विद्युत सप्लाई बंद करा कर लाइन मैनों की एक टीम घटना स्थल पर भेज दिया।आग लगने की सूचना पर फायरब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुची फायरब्रिगेड के जवानों ने आग को एजेंसी की तरफ बढ़ने से रोका और आग बुझाने में जुट गये और आग पर समय रहते काबू मिल गया नही तो बड़ी घटना घट सकती थी.।================जिला क्राइम रिपोर्टर शैलेश पांडेय

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *