लखीसराय के चानन प्रखंड कार्यालय के बाहरी परिसर में सैकड़ो की संख्या में केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति के विरोध में महागठबंधन (राजद, जदय, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई एम एल) का राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रर्दशन 15 जुन की दोपहर 11 बजे किया गया। इनलोगो ने बीडीओ को ज्ञापन सौप कहा कि भाजपा की सरकार के 9 साल की तबाही बर्बादी के खिलाफ महागठबंधन के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का यह आयोजन किया गया। केंद्र सरकार के द्वारा संविधान और लोकतंत्र की खात्मा की साजिश चल रही है। आरक्षण व्यवस्था को समाप्त कर गरीब शोषित दबे कुचले वर्ग अनुसुचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं महिलाओं को संवैधानिक हक और अधिकार से वंचित रखना चाहती है। महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। सरकार खाद्य पदार्थों से लेकर पाठ पुस्तकों को सामग्रियों पर जीएसटी टैक्स लगा रही है। आज रसोई गैस की कीमत डीजल और पेट्रोल की कीमत बेताब हो रही है, नई शिक्षा नीति शिक्षा का निजीकरण छात्र छात्राओं के हित के विरुद्ध है। सरकार नहीं चाहती कि दलित पिछड़े महिला अल्पसंख्यक आदि पढ़े-लिखे और शिक्षित बने। केंद्र सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य शिक्षा एवं मनरेगा संहिता ने ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजना के मध्य में लगातार कटौती कर रहे है।
Posted inBihar