सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा सर्वश्रेष्ठ परिणाम संस्था की पूर्व छात्रा नंदनी ओमप्रकाश केवट NEET परीक्षा में 720 मे से 563 अंक लाकर सफ़लता की नयी इबारत लिख दी जो ग्राम बकावां के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा साबित होगी | इस अवसर पर प्रतिभा विद्या मंदिर स्कूल के संचालक बजरंग शाह जी, प्राचार्या नीतु सिंह, उप प्राचार्य दिपेश सकरोदिया एवं समस्त शिक्षक /शिक्षिका स्टाफ ने नंदनी के घर जाकर उनके माता-पिता का फूल माला एवं मिठाई से स्वागत किया | इस खुशी के अवसर पर नंदनी के भाई ने कहा कि उसकी बहन ग्राम बकावां की पहली MBBS डॉक्टर बनेगी इसी खुशी में कल रात ही परिणाम आने के बाद पटाखे जलाकर मिठाई बाटकर खुशियां मनाई | गांव की पहली बेटी बनेगी डॉक्टर ग्राम बकावां की नंदनी केवट जो प्रतिभा विद्या मंदिर, बकावां स्कूल की पूर्व छात्रा है NEET परीक्षा में सफल परिणाम आने पर नंदनी ने अपने पूर्व विद्यालय के समस्त स्टाफ़ का धन्यवाद किया | नंदनी ने बताया कि उसकी स्कूल क्षेत्र की बेस्ट स्कूल है यही से पढ़कर मुझे अपने लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा मिली, संस्था के संचालक बजरंग शाह को मुझ पर इतना विश्वास था जितना मुझे भी नहीं था लेकिन उनके आशीर्वाद और समस्त शिक्षक गणों को मेहनत से आज मे सफल हो पायी हूं जिसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करती हूं |
Posted inMadhya Pradesh