विकासखंड गोला उरुवा बड़हलगंज गगहा ग्राम सभाओं में लाखों रुपया खर्च करने के बावजूद ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान पोखरी की खुदाई तो कर दिए हैं परंतु तालाबों में पानी नहीं हैI इस भीषण गर्मी में जलाशय सब सूख गए हैI पानी ना मिलने से पशु पक्षी परेशान हैI गौशाला में भी पानी की व्यवस्था नहीं है पशु पक्षी तड़प रहे हैं Iवहीं वर्षभर जल से प्रभावित रहने वाले नहर भी प्रभावित हैं भीषण गर्मी के चलते ब्लॉक के अधिकांश तालाबों में पानी नहीं है अपवाद स्वरूप कुछ में ही पानी है वही हाल विकासखंड गगहा की है भीषण गर्मी में पोखरी तालाब सूख गए हैं जिसके चलते पशु पक्षियों को पानी के लिए परेशानी हो रही है आदमी तो किसी प्रकार से अपनी पानी की व्यवस्था कर लेता है वही पशु पक्षी पानी के अभाव में तड़प रहे हैं करोड़ों खर्च करने के बाद भी तालाबों में पानी नहीं है पशु पक्षी नीलगाय आदि जंगली जानवर पानी के लिए गांव की तरफ रुख कर रहे हैं तालाबों में पानी भरने का आदेश है बिजली लो वोल्टेज से नहीं मिल रही पानी की सुविधा प्रतिवर्ष गर्मी में तालाबों व पोखरे में पानी भरने के लिए शासनादेश आता था अधिकारी तालाबों में पानी भरवा देते थे लेकिन इस बार तालाब में पानी भरने का कोई आदेश नहीं आया है बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से अधिकारी पोखरी तालाब भरवाने में ट्यूबवेल मशीन मैं लो वोल्टेज से परेशान हैं नहरों में भी पानी ना आने से पशु पक्षियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है अधिकारियों से बातचीत करने पर बताया कि तालाब में पानी भरने का कोई आदेश नहीं आया है ग्राम प्रधान सभी स्वविवेक से भी तालाब में पानी भरा सकते हैI=============जिला क्राइम रिपोर्टर शैलेश पांडेय
Posted inuttarpradesh