संवाददाता रामेश्वर यादव बल्देवगढ़ मध्य प्रदेश
बल्देवगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध शराब का कारोबार पनप रहा है और जगह जगह ठेकेदारों के द्वारा स्वयं बाइक एवं अन्य वाहनों के माध्यम से शराब रखवाई जा रही है जिससे शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद बने हुए हैं देवरदा पुलिस को बोलेरो कार में 15 शराब की पेटियां के साथ अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है जिसमें देवरदा पुलिस चौकी प्रभारी अनफाशुल हसन के द्वारा बताया गया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कुड़याला के पास सफेद कलर की बोलेरो जिसमें शराब रखी हुई है जैसे ही आरोपियों को पुलिस के आने की जानकारी मिली तुरंत उन्होंने छतरपुर हटा मार्ग से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पटोरी एवं हटा के बीच में बोलेरो कार को पकड़ा जिसमें 15 शराब की पेटियां रखी हुई थी आरोपियों के साथ बोलेरो वाहन को पुलिस चौकी देवरदा लाया गया एवं उक्त बोलेरो कार में 8 पेटी देसी मसाला शराब एवं 7 पेटी देसी प्लेन मदिरा कीमत 52350 रूपये पुलिस के द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी गोलू उर्फ बृज बिहारी पिता धर्मदास यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम अहार एवं राजेंद्र पिता ग्यासी लाल लोधी निवासी लड़वारी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है उक्त कार्यवाही करने में सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ठाकुर आरक्षक माधव लोधी ऋषि प्रताप सिंह बुंदेला की महत्वपूर्ण भूमिका रही I