स्लग,,तालाब की पैमाइश को पहुंची राजस्व विभाग की टीम। की पैमाइश
बिजेंदर चौहान
जिला मुरादाबाद
Mobile..9412314003
एंकर,,मुरादाबाद जनपद के विकासखंड डिलारी ब्लॉक क्षेत्र क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवादा में ग्रामीणों के तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत करने पर राजस्व विभाग की टीम ने तालाब की पैमाइश की, पैमाइश हो जाने के बाद कब्जाधारियों में खलबली मची रही जिस व्यक्ति ने तालाब की जमीन पर कब्जा कर रखा था जानकारी देते हुए बताया
बीओ,,नवादा गांव के कुछ लोगों ने खसरा नम्बर 153 में बने तालाब पर मिट्टी भराव कर पक्के निर्माण करने की शिकायत तहसील दिवस के माध्यम से की थी। मंगलवार को नवादा के लेखपाल शैलेन्द्र सिंह अपने सहयोगी लेखपाल, कानून गो के साथ चर्चित तालाब पर पहुंचे और जरीफ डाल कर तालाब के चारों तरफ से नाप तौल कर पैमाइश की है। जिससे तालाब पर निर्माण कर निवास कर रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और हर कोई इस जुगत में लग गया कि किसी तरह तालाब में मिट्टी भराव करके पाई-पाई जोड़ने के बाद बनाया गया उसका मकान पैमाइश क्षेत्र से बाहर रह जाए। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही और सही माप नही लेने का आरोप लगाते हुए कई ग्रामीण राजस्व टीम से भिड़ती नजर आए जिन्हे बामुश्किल शान्त किया गया। लेखपाल शैलेन्द्र सिंह व कानून गो ने बताया कि उनके द्वारा खसरा नम्बर 153 की पैमाइश कर ली गयी है। वह अपनी सर्वे रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप देगे। अगले चरण में तालाब की भूमि में कब्जा जमा कर रह रहे ग्रामीणों के कब्जे को चिह्नित किया जाएगा कि उनके कब्जे में कितनी भूमि है। तालाब को सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कब्जा मुक्त कराया जायेगा। लेखपालों ने बताया कि यदि ग्रामीण उनके द्वारा की गयी पैमाइश से संतुष्ट नही है तो वह अन्य लेखपाल से पैमाइश करा सकते है। दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि उक्त तालाब की भूमि उनके पूर्वजों के नाम अभिलेखों में दर्ज है।