लखीसराय – बाल श्रम मुक्त भारत के तहत सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत को लेकर विकासार्थ ट्रस्ट…

बाल श्रम मुक्त भारत के तहत सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत को लेकर विकासार्थ ट्रस्ट सह सहयोगी कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन यू एस के द्वारा 11 जुलाई की संध्या कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में लड़की और लड़के के संग लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर अनिकेत, सी डबल्यू सी लखीसराय सरीता कुमारी,विकासार्थ सेक्रेटरी, प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, इटौन मुखिया प्रतिनिधि उमेश पासवान,पंचायत समिति प्रतिनिधि बजरंगी साव, राजद चानन अध्यक्ष कामेश्वर यादव, चानन थाना के एस आई रामानंद उमराव,एसआई राजकुमार राम,चानन पब्लिक स्कूल अजब लाल वर्मा,साक्षरता जिला अध्यक्ष राजपति महतो एसआई राजकुमार राम आदि शामिल हुए। इस दौरान बच्चों को उनका अपना अधिकार बताकर ये बताया गया कि अगर कही भी बच्चो के अधिकारों का हनन हो रहा हो तो आप टोल फ्री नंबर 112 पर कॉल कर बाल मजदूर पर अंकुश लगवा सकते है। इसके लिए धावानल भी तैयाए है। सरकार श्रम संसाधन विभाग उन्हे टारगेट कर रहा है जो बालश्रम करवाते हैं। होटलो, घरों, ईट भट्टे पर के लिए सरकार बाल श्रम एवं किशोर श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 के तहत नियोजक पर एफ आई आर करते हैं और बाल श्रम को रेस्क्यू के बाद तत्काल श्रम संसाधन विभाग की तरफ से ₹3000 और मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत ₹25000 बच्चे के तत्काल खाते में जमा करते हैं। इसके अलावा श्रम संसाधन विभाग बाल श्रम को रोकने के लिए बच्चे को स्कूल में नामांकन करवाते हैं। इसके बाद श्रम संसाधन विभाग माता-पिता को कल्याणकारी योजना को फायदा दिलाने के लिए राशन कार्ड, इंदिरा आवास संग जो भी कल्याणकारी स्कीम होती है दिलाने का कोशिश करते हैं और बाल श्रम को रोकने का प्रयास करते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *