महाराष्ट्र के बीड जिले के किसानो को भारी नुकसान सहन करना पड र हा है 2020 साल से फ़सल बीमा और अनुदान न ‘ मिलने से किसानो को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है बढ़ती महगाईं और फसल की कम हो रही किमते किसानो की आर्थिक परेशां नी बढ़ा रही है सरकार ने की हुई कर्ज माफी का लाभ सारे किसानो को नही हुवा है सभी किसानो को कर्ज माफी, किसानो को मुफ्त का राशन पिछले कई महीनों से नही मिला है खेत मे खुन पसीने से ऊगाए अनाज को मार्केट मे भाव न मिलने से अब किसानो को रास्ते पर आना पड रहा है बैंक मे लोन के वास्ते किसान जाते है तो बैंक कर्मी उलट जवाब दे रहे है किसानो के इस तरह के सवाल को लेकर अंबाजोगाई शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट की ओर से अनशन का इशारा दिया है
Posted inUncategorized