मुंगावली
लोकेशन- मुंगावली जिला अशोक नगर संवाददाता राजेश कौशिक मोबाइल नं 9131349125
विजयलक्ष्मी जैन को जनपद अध्यक्ष मुंगावली के लिए निर्विरोध चुना गया,उपाध्यक्ष पद पर उर्मिला यादव का चयन*
मुंगावली होने को तो अशोकनगर जिले की तहसील मात्र है पर राजनीति की बात करे तो सांसद, प्रदेश दो- दो मंत्री इसी तहसील से है ,
आज का दिन कुछ और भी राजनेतिक समीकरणों को पैदा कर गया , मामला था जनपद अध्यक्ष चुनने का जिसमे आज बो भी देखने को मिला जो अचंभित करने बाला था , भाजपा के प्रत्याशी को कांग्रेस ने समर्थन दिया और आज फिर से राजनीति का एक नया अध्याय लिखा गया।
वजह क्या थी समीकरण किस आधार पर बैठाए गए ये सभी सोचने योग्य बात है पर आम नागरिक में इस समीकरण को लेकर, आने वाले दिनों में जो नगर परिषद गठन को लेकर कयास लगाए जा रहे है बो हो सकता है फिर से अचंभित करने योग्य दिखाई दे, क्योंकि दोनो बड़ी पार्टी अपने द्वारा परिषद गठन का दावा ठोक रही है।
खेर जनपद के जो कुल सदस्य चुनकर आए बो चौबीस है जिसमें कल ही अठारह लोग एक साथ विजय लक्ष्मी के समर्थन में दिखाई दिए थे तो अनुमान लगाया जा रहा था अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध होने परंतु अध्यक्ष पद निर्विरोध होते ही उपाध्यक्ष पद पर उर्मिला यादव(चमराई) के सामने बलराम यादव(टीला) ने पर्चा दाखिल किया जिसके लिए चुने हुए जनपद सदस्यों के द्वारा वोटिंग कराई गई, परंतु संख्याबल में उर्मिला यादव को विजय मिलना तय थी जो परिणाम स्वरूप सामने निकलकर आया।
अगर आज के समीकरण अचंभित है तो आने वाले दिनों में नगरपरिषद का गठन भी क्या इसी प्रकार रोचक होगा,अब सभी को उसका इंतजार है