पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दलों के तरफ से प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने और वापस लेने का काम शुरू हो गया है.राज्य के अलग-अलग हिस्सों से नामांकन को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आए दिन खींचतान की खबरें आ रही हैं।वहीं विपक्षी पार्टियों के तरफ से शिकायत है कि तृणमूल कांग्रेस उन्हें नामांकन केंद्रों में जाने से रोक रही है और उन्हें डराया धमकाया जा रहा है उनको नामांकन पत्र जमा नहीं करने दिया जा रहा है। आसनसोल के बाराबनी विधानसभा स्थित बाराबनी ब्लॉक में पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले ही दिन यहाँ सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस एंव विपक्षी पार्टी में तनाव की स्थिति उत्पन्न है।हालांकि,बाराबनी विधानसभा के एक अन्य ब्लॉक यानि सालानपुर ब्लॉक में तस्वीर बिल्कुल अलग है। सालानपुर ब्लॉक में नामांकन केंद्र के बाहर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं समर्थको ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे विपक्षी दल भाजपा, माकपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को गुलाब का फूल, पीने का पानी और चाय देकर उनका स्वागत कर रहे हैं.इस संदर्भ में सालानपुर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि इस ब्लॉक में कोई परेशानी या संघर्ष नहीं है। हम सभी शांतिपूर्ण चुनाव चाहते हैं इसलिए यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि हर कोई अच्छी तरह से नामांकन जमा कर सके।और हमारे विधायक बिधान उपाध्याय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश पर हम नामांकन केंद्र पर विपक्षियों का पूरे जोश के साथ स्वागत कर रहे हैं और अब कोई झमेला नहीं विकास नाम पर सालानपुर ब्लॉक में होगा मतदान होगा।यहां ममता बनर्जी के द्वारा इतना काम इतना विकास हुआ है हम जानते हैं कि सालानपुर बाराबनी की जनता हमारे साथ है, इसलिए तृणमूल कांग्रेस की जीत पक्की है। वही सत्तापक्ष तृणमूल कांग्रेस की इस पहल की विपक्षी प्रत्याशियों ने सराहना की। विरोधियों का कहना है कि अगर ऐसी स्थिति रही तो ब्लॉक में किसी तरह की परेशानी या अशांति नहीं होगी।
Posted inUncategorized