खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से है, उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में सीधे-साधे गरीब लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। किच्छा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिला अंतर्गत धौराटांडा निवासी विकास कुमार एवं अंकित पाल को गिरफ्तार किया है। किच्छा कोतवाली अंतर्गत वार्ड नंबर 2 बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा प्रार्थना सभा एवं लोगों को शिक्षित करने के नाम पर धर्मांतरण का एजेंडा चलाया जा रहा है। तीन दिन पूर्व धर्मांतरण की सूचना के बाद हिंदूवादी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जोरदार हंगामा किया था। हंगामे के बीच प्रार्थना सभा में मौजूद विदेश में रहने वाले 2 लोग मौके से फरार हो गए। आरोप है कि विदेश में रहने वाली एक महिला एवं एक पुरुष द्वारा सनातन धर्म के लोगों को बेहतर भविष्य , बेहतर जीवन शैली का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था। मौके पर मांस मछली सहित अन्य सामान बनाकर बकायदा टैंट लगाकर धर्मांतरण का एजेंडा चलाया जा रहा था। पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार कोली की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। किच्छा कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सीधे-साधे स्थानीय लोगों को प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम के नाम पर धर्म परिवर्तन के लिए बहलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी विकास कुमार पूर्व में बाल्मीकि धर्म छोड़कर धर्म परिवर्तन कर चुका है तथा वर्ष 2008 से दिसंबर 2022 तक सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में चर्च एवं पादरियों के पास कई वर्षों तक काम करता रहा । पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और अन्य लोगों की संलिप्तता पाए जाने पर उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किच्छा पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Posted inMadhya Pradesh