मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्ष 2020 परीक्षा मे निमाड क्षेत्र ग्राम कातोरा की कुमारी चेतना ओमप्रकाश पटेल ने परचम लहराया । जिनका अधिनस्थ लेखा सेवा अधिकारी पद पर चयन हुआ। कु. चेतना कि प्रारंभिक शिक्षा गांव मे ही श्री नारायण विद्या मंदिर कातोरा मे हुई। छात्रा का चयन पिता ओमप्रकाश पटेल के जन्मदिन पर लेखा सेवा अधिकारी पद का चयन हुआ। जहाँ पिता व बेटी दोनो को ग्राम के अलावा शुभ चिंतकों, रिस्तेदार, परिजन व गुर्जर समाज आदि द्वारा शोसल मीडिया के साथ घर पर बधाई व शुभकामनाएं दी गई। मालूम हो कि चेतना के पिता शासकीय शिक्षक है। चेतना ने कड़ी मेहनत व संघर्ष करके ये मुकाम हासिल किया। चेतना का चयन होने पर गुर्जर समाज के अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री ताराचंद पटेल, क्षेत्रिय विधायक सचिन बिरला, भारतीय पंच उप सरपंच संघ जिला अध्यक्ष जितेंद्र, कांग्रेस युवा नेता त्रिलोक राठौर, चौधरी, पदम बिरला, बड़वाह गुर्जर समाज के राकेश शाह, डॉ. धीरेंद्र पटेल, बेणीराम पटेल व चाचा कमल संजय पटेल ने गांव मे मिठाई बाटी व शिक्षक पिता ओमप्रकाश पटेल व माता दामिनी पटेल ने चेतना को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
Posted inGujarat