अभी अभी औरंगाबाद से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहाँ शादी समारोह में फूड प्वायजनिंग से दर्जनों लोग बीमार,होगये है कई लोगो की हालत गम्भीर अस्पताल में चल रहा इलाज गौरतलब है कि विती रात औरंगाबाद में एक शादी समारोह में हुई फूड प्वायजनिंग से पांच दर्जन से ज्यादा लोग बीमार होगये है घटना रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के मंझौली गांव की है जहाँ विती रात शादी समारोह में खाना खाने के दौरान एक साथ 50 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं.सभी लोगों को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के केवला गांव से बारात पौथु थाना क्षेत्र के मंझौली गाँव निवासी कपिल पासवान के घर आई हुई थी जहाँ खाना खाने के बाद तकरीबन 2:00 बजे से अचानक सभी लोगों का तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद सभी को रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु,लाया गया सुबह 8:00 बजे तक 67 से अधिक लोगों को भर्ती करवाया जा चुका है जिसमें से चार लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है. लड़का के चाचा सुरेश पासवान लड़की की मां कामनी देवी पिता कपिल पासवान का तबीयत काफी बिगड़ी हुई है जिनका इलाज औरंगाबाद चल रहा है
Posted inBihar