जमुई – संजय यादव ने संजय सिन्हा को 4811 से मतो से हराकर बने मुख्य पार्षद

झाझा-झाझा नगर परिषद के लिये शुक्रवार को हुये मतदान का रविवार को जमुई हाई स्कूल में मतगणना का कार्य किया गया।जिसमें बीते कार्यकाल में उपमुख्स पार्षद के पद को संभाल चुके संजय यादव इस बार मुख्य पार्षद के कुर्सी संभालगे और नगर क्षेत्र के मतदाताओं को भरोसे को पूरा करते हुये नगर क्षेत्र के चैमुखी विकास मे अपना भूमिका अदा करेगे।रविवार को जमुई प्लस टू हाई में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो गई।इसके बाद बाद 9 बजे मतगणना का रूझान सामने आने लगा।वार्ड पार्षद के साथ मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद की मतदान की गिनती 12 बजे चलती रही जिसमे शुरू से मुख्य पार्षद पर संजय कुमार यादव की बढ़त काफी तेजी से बढ़ती जा रही थी और अंतिम बूथों की मतगणना के बाद संजय कुमार यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार सिन्हा को 4811 मतो से पराजित कर नगर परिषद के मुख्य पार्षद के पद पर अपनी जीत पक्की कर ली।दोनो उम्मीदवार के बीच हुये मतगणना में संजय कुमार यादव 7805 मत प्राप्त हुआ तो वही संजय कुमार सिन्हा को 2994 मत प्राप्त हुआ।वही दूसरी ओर उपमुख्य पार्षद के लिये चल रहे मतगणना कार्य में विपीन कुमार साव,मो.खुशहाल खान के बीच शुरूआती समय से कड़ी टक्कर चलते रहा और अंतिम समय में मो.,खुशहाल को विपीन कुमार ने 1940 मतो से पराजित किया।दोनो उम्मीदवार के बीच हुये मतगणना में विपीन कुमार 6071 तो मो.खुशहाल खान को 4131 मत प्राप्त हुआ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *