ग्रेटर नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है और पास में ही फिल्म सिटी का भी निर्माण होगा। ऐसे में फिल्म सिटी को एयरपोर्ट से कनेक्ट करने के लिए पॉड टेक्सी चलाई जाएगी। जिसका अनुमानित खर्च 810 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। क्या ग्रेटर नोएडा शहर में पॉड टैक्सी जैसी सुविधा कामयाब हो पाएगी? *बेसिक सुविधाएं पूरी होना जरूरी। शहर के जाने-माने ट्रांसपोर्टर और केके साहिब बस सर्विस चलाने वाले शिवांकित शर्मा ने बातचीत में पॉड टैक्सी के फायदे और नुकसान के बारे में बताया। शिवांकित शर्मा ने कहा कि स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से पॉड टैक्सी अच्छी पहल है, लेकिन ग्रेटर नोएडा जैसे शहर में पॉड टैक्सी से पहले रोड कनेक्टिविटी अन्य बेसिक सुविधाओं को डेवलप करना होगा।
Posted inDelhi