तामिया के कुआबादला ,कुर्सीढाना,बागई,दौरियाखेडा की नदियों मे रात के अन्धेरे मै हो रही अवैध रेत खनन परिवहन डम्फरो,टिप्पर,टैक्टर से हो रहा अवैध रेत परिवहन जबकि एनजीटी के रोक के चलते यहा किसी भी रेत खदान का ठेका नही है फिर भी रेत माफिया जांच चौकी लगाकर वसूली कर रहे जब इस सम्बंध मे तहसीलदार तामिया सजंय बरैया सै पुछा गया तो उन्होंने कहा तामिया के किसी भी खदान का रेत ठेका या जाचं चौकी लगाने की अनुमति नही है हमारे द्वारा कुछ दिन पहले एक रेत माफिया की जेसीबी रेत खनन करते पकड कर कार्यवाही की गई फिर जाचं चौकी की जानकारी नही थी मिडिया के द्वारा जानकारी मिली है जरूर हटवाने का आश्वासन दिया।
एम पी तामिया से रोशन उईके की रिपोर्ट
बाईट-तहसीलदार तामिया
Posted inMadhya Pradesh