INTRO -भागलपुर में चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति एवं स्मार्ट मीटर के विरोध में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति द्वारा रेलवे स्टेशन चौक के डाँक्टर भीमराव अम्बेडकर स्मारक स्थल पर महा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जहां बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक प्रकाश चंंद गुप्ता के नेतृत्व में बिजली आपूर्ति एवं स्मार्ट मीटर के विरोध में भागलपुर नगर निगम के मेयर, उप मेयर, सहित शहर के स्थानीय नेता जनप्रतिनिधि सहित काफी संख्या में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे,इस दौरान उपभोक्ता सहित समिति के संयोजक प्रकाश चंंद गुप्ता ने कहा कि तार,पोल के बदलने के नाम पर बिजली विभाग अक्सर बिजली आपूर्ति को बाधित कर देती है जिससे चिलचिलाती धूप के उमस में लोग गर्मी से परेशान हो जाते हैं , वहीं स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों का दोहन किया जा रहा है लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं, स्मार्ट मीटर लगाने का दबाव बनाकर आम लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है, स्मार्ट मीटर लगने के साथ ही लोगों को पहले से अधिक बिजली बिल देना पड़ रहा है, इसलिए धरना के माध्यम से सरकार को अगाह करना चाहते हैं कि स्मार्ट मीटर लगाना बंद करें वहीं आम लोगों को चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति देना सुनिश्चित करें अन्यथा आगे भी समिति अनवरत आंदोलन को लेकर बाध्य होगा।
Posted inBihar