छिंदवाड़ा-बिछुआ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम दूध गांव के किशन लाल धुर्वे चरवाहा उम्र लगभग 55 वर्ष हर दिन गांव की पशुओं चराने जंगल ले जाया करता था आज भी उस ने गांव के पशुओं को दूध गांव के जंगल में चराने ले गया मगर अचानक उस पर शेर ने हमला कर दिया। किशनलाल चरवाह घायल हो गया। चरवाहा ने हिम्मत नहीं हारा और उसके पास थी कुल्हाड़ी उसने भी कुल्हाड़ी से शेर पर हमला कर दिया जब शेर पर हमला हुआ तो शेर भाग गया ।किशनलाल घायल अवस्था में जंगल से गांव की तरफ भागते हुए आया।फिर गांव के लोगों ने उसको बिछुआ अस्पताल ले गए । बिछुआ अस्पताल में इलाज करके। उसको एंबुलेंस 108 की मदद से छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचा दिया गया है जहां उसका इलाज चालू है। किशन लाल चरवाह के पास कुल्हाड़ी ना होती तो शायद यह घटना कुछ और ही हो जाती किशनलाल की हिम्मत को न्यूज़ इंडिया 24 सलाम करता है।
Posted inMadhya Pradesh