रोड़िया के समीप ग्राम पंचायत निमोनी में आजादी के बाद से रोड़ नही बनने से ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रोड़िया से निमोनी जाने वाले मार्ग पर 4 नाले होने से बारिश के मौसम में आवागमन नही हो पाता है। ग्रामीण बालू सोलंकी, मोहन सोलंकी, सरदार बामनिया, माधव बामनिया व रमेश चौहान ने बताया की मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब है । बारिश के समय में बच्चे स्कूल नही जा पाते है। इसी मार्ग पर कीचड़ व उबड़ खाबड़ होने से ग्रामीणों आवागन में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन आज तक मार्ग का निराकरण नहीं हो पाया। रोडिया से निमोनी 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर है । इस ग्राम की आबादी 700 से 800 की है । ग्रामीणों ने रोड़ बनाने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। वही ग्राम पंचायत ने रोड़िया से निमोनी तक प्रधानमंत्री सड़क योजना व मुख्यमंत्री सड़क योजना में शामिल करने के लिए सम्बंधित विभाग को ठहराव प्रस्ताव देकर रोड़ बनाने की मांग की है । ताकि ग्रामीणों को हो रही समस्या से छुटकारा मिल सके ।
Posted inMadhya Pradesh