गोला थाने में शनिवार को शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम गोला रोहित कुमार मौर्य के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। फरियादियों की पीड़ा को सुना। राजस्व निरीक्षको ने आज सामुहिक कार्य बहिष्कार किये थे। साथ ही जनता के पीड़ा को विधिवत सुना और निस्तारण कराने का भरपूर प्रयास किया। इस समाधान दिवस पर राजस्व व पुलिस विभाग से संबंधित अधिकांश मामले आये। लेकिन समाधान सन्तोषप्रद नही रहा।मोके पर लेखपालों की संयुक्त टीम मिलकर मुबारकपुर ग्राम सभा मे हुए विवाद के संबंध में एसडीएम गोला को ज्ञापन दिया जिसमें एसडीएम गोला ने तत्काल गिरफ्तारी के लिए सीओ गोला को आदेश जारी किये। इस समाधान दिवस पर कुल 39 मामले आये जिनमे से निस्तारण शून्य रहा।मौके पर एसओ गोला अश्वनी कुमार तिवारी व एसएसआई अरुण कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे।================जिला क्राइम रिपोर्टर शैलेश पांडेय
Posted inuttarpradesh