रात्रि किसान सभा का आयोजन ग्राम पीपलखेड़ा में इफको बाजार विदिशा के द्वारा किया गया कि संध्या समय मैं इफको बाजार विदिशा के नज़दीक स्थित ग्राम पीपलखेड़ा में इफको के राज्य अधिकारी श्री प्रकाश चंद पाटीदार सर उप राज्य अधिकारी श्री राठौर सर वरिष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी श्री ए के खरे सर जी ,राहुल किरार ,सतेंद्र तोमर , राजकुमार किरार के साथ किसान सभा का आयोजन कर. किसानों को नैनो Dap तथा नैनो यूरिया के महत्व के बारे में बताकर वर्तमान में प्रयोग हो रहे रासायनिक उर्वरकों के हानिकारक प्रभावों की जानकारी दी गई. तथा किसान बंधुओ को नैनो के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतोत्साहित किया गया धर्मेंद्र गुप्ता जी प्रगतिशील किसान एवम किसानों ने भी अधिकारियों के समक्ष सवाल पूछे और उनका समाधान जाना और खेतीबाड़ी से संबंधित जानकारी ली जिसमें ग्राम पीपलखेड़ा सहित आसपास के ग्रामीण भी मौजूद थे किसानों का कहना है कि लिक्विड डीएपी किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है और यह परंपरागत डीएपी से सस्ता भी हैं और इसका फसल को सीधा लाभ मिलता है जिससे कि मिट्टी में कोई कमी नहीं होती और खेत खराब नहीं होता
Posted inMadhya Pradesh