राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद नामांकन पत्र जमा करने के दूसरे दिन भी शनिवार को पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल बाराबनी ब्लॉक स्थित बीडीओ कार्यालय में सीपीएम उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा देने में बाधा देने का मामला सामने आया है। इसका आरोप राज्य के सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। इस दिन बाराबनी ब्लॉक स्थित बीडीओ कार्यालय में माकपा उमीदवार अपने कार्यकर्ता व समर्थक के साथ नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचे तो तृणमूल कांग्रेस के द्वारा सीपीएम के उमीदवार और उसके कार्यकर्ताओं को डीसीआर एवं नामांकन फॉर्म ले जाने से रोकने के साथ फॉर्म छीनने का प्रयास किया। जिससे बाद बीडीओ कार्यालय परिसर रणक्षेत्र के रूप में तबदील हो गया। इस घटना को केंद्र कर पुरे इलाके में तनाव फैल गया।सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर किसी तरह स्थिति को संभाला।इस घटना को लेकर पुरे इलाके में रेफ और कॉम्बैट फोर्स को तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि सत्तापक्ष तृणमूल कांग्रेस पर शुक्रवार को बाराबनी बीडीओ कार्यालय में माकपा के 15 उमीदवारों की डीसीआर व नामांकन फॉर्म जमा करने के दौरान छीनने और डराने-धमकाने का आरोप लगा था।घटना की शिकायत सीपीएम की ओर से जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर को की गई थी। आशंका जताई जा रही थी कि शनिवार को भी ऐसी घटना हो सकती है। सीपीएम का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने आज सुबह से ही बाराबनी बीडीओ कार्यालय का घेराव कर रखा है।हम लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी लेकिन पुलिस के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया।तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने पुलिस के सामने सीपीएम कार्यकर्ताओं को रोका और उनसे मारपीट की। सीपीएम के बाराबनी क्षेत्र सचिव तपन दास ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जब डीसीआर जमा करने गए तो उन्हें रोक दिया गया.तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने हमारे पार्टी के दो-तीन लोगों को पीटा गया। लेकिन हमने उस बाधा को तोड़ बीडीओ कार्यालय में घुस गए। हालांकि, सत्ता पक्ष ने अभी तक इस आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं की है
Posted inWEST BENGAL