दिल्ली – सीएम से पीएम बनने तक साथ! निर्मला सीतारमण के दमाद नरेंद्र मोदी के बेहद करीब।

गुरुवार 8 जून 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की शादी संपन्न हुई। बिना किसी शोर-शराबे या धूम-धड़ाके के बेंगलुरु में एक सादा समारोह में परकला वांग्मयी गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी के साथ शादी के बंधन में बंध गई। वित्त मंत्री ने शादी की सभी रस्में पूरी की और एक सादा समारोह सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए। *PMO में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी। मूल रूप से गुजरात के रहने वाले प्रतीक दोशी प्रधानमंत्री कार्यालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी है और यहां भी नरेंद्र मोदी की पहली बार पीएम बनने के बाद से ही यानी साल 2014 से काम कर रहे हैं। उन्होंने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन पूरा किया है।PMO वेबसाइट के मुताबिक, प्रति दोशी फिलहाल पीएम ऑफिस में रिसर्च एंड स्ट्रेटजी विंग की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। * गुजरात से ही पीएम मोदी के साथ। निर्मला सीतारमण के दमाद प्रतिक दोशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास कहना गलत नहीं होगा, दरअसल वे लंबे समय से उनके साथ काम कर रहे हैं। दरअसल, मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद गुजरात में उन्होंने रिसर्च असिस्टेंट का काम किया। *बेंगलुरु स्थित घर से हुई शादी। गौरतलब है कि बिना किसी वीआईपी गेस्ट और नेताओं के जमावड़े के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला की शादी ब्राह्मण रीति रिवाज में बेंगलुरु स्थित घर से संपन्न हुई। सादा शादी समारोह के दौरान देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोलकलमुरू साड़ी पहने हुए रस्में निभाती नजर आई। *लाइमलाइट से दूर रहते हैं प्रतिक दोशी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दमाद प्रतिक दोशी जहां प्रधानमंत्री के खासमखास अधिकारियों में गिने जाते हैं , तो वहीं वह लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहना पसंद करते हैं। वे सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखते हैं। वे लगभग किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं रहते और लो प्रोफाइल रखते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *