मुंबई – ‘किस’ तो दूर की बात, हमारे वक्त तो ‘सीता’ बनी नायिका को लोग गले तक नहीं लगा सकते थे।

पिछले दिनों ‘आदिपुरुष’ फिल्म प्रमोशन के दौरान कृति सेनन कॉन्ट्रोवर्सी में फस गई। जब फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत ने उन्हें मंदिर परिसर में ‘किस’ कर लिया था। इस वीडियो के आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा। धार्मिक भावना पर ठेस पहुंचाने का तर्क देकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी किया गया। *कृति में किरदार को निभाया है,मैंने जिया है। इस मुद्दे पर सीता के किरदार को अमर कर देने वाली दीपिका चिखलिया से बातचीत की, तो उन्होंने भी एक्शन की निंदा करते हुए अपने बात रखीं हैं। दीपिका का कहना है , मुझे लगता है कि यह आजकल के एक्टर्स के साथ यह बहुत बड़ी दिक्कत है कि वो ना तो किरदार में घुसते हैं और ना ही उसके इमोशन को समझ पाते हैं। उनके लिए ‘रामायण’ तो महज एक फिल्म ही रही होगी। शायद ही उन्होंने अपनी आत्मा को इसमें झोंका होगा। देखिए कृति आज की जेनरेशन की एक्ट्रेस है। आज के दौर में किसी को ‘किस’ और ‘हग’ कर लेना एक स्वीट जेस्चर माना जाता है। मैंने सीता के किरदार को जिया है वही आज की एक्ट्रेस ,उसे महज एक रोल समझकर निभाती है। फिल्म या प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।’ * किस करना तो दूर की बात है….। दीपिका आगे कहती हैं ,अब हमारी बात कर लें , तो हमारे सेट पर किसी की मजाल नहीं थी कि वह हमारी नाम तक लेकर पुकारें । वो दौर ही अलग था । हमें तो ऐसा ट्रीट किया जाने लगा कि हम कहीं ऊपर से आए भगवान हैं और इस दुनिया में रह रहे हैं. यही वजह है कि हमने भी कुछ ऐसा नहीं किया कि लोगों के सेंटीमेंट को चोट पहुंचे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *