पानसेमल जनपद पंचायत में आज हुए निर्वाचन के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के विजेता की घोषणा की गई।
पानसेमल जनपद पंचायत कार्यालय में आज जनपद अध्यक्ष के निर्वाचन किए जाने से जिसमें आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद जनपद अध्यक्ष के रूप में शीला विनोद वसावे को विजई उम्मीदवार घोषित किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार के लिए 3 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरे थे जिसके बाद एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस निर्धारित समय में लिया था।और रविंद्र पाडवी निर्धारित समय पर मतदान करने के बाद विजेता उम्मीदवार शीला विनोद वसावे को 9 मत प्राप्त हुए और प्रतिद्वंदी उम्मीदवार रविंद्र को 5 मत प्राप्त हुए थे । जिसके आधार पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा उनके विजय होने की घोषणा की गई । जनपद उपाध्यक्ष के निर्वाचन में 3 नाम निर्देशन पत्र आए थे जिसमे से एक उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया । बीजेपी और कांग्रेस मैदान में थी । जिसमे लालसिंह पवार 7 मत लेकर विजई हुए और चंद्रकला पंडित को 6 मतों से हार का सामना करना पड़ा । एक उम्मीदवार अनुपस्थित रहा । दोनो विजई प्रत्याशी के बाहर आने के बाद दोनों दलों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष को कंधे पर बैठाकर थिरकने लगे । बीजेपी के लाए ढोल पर ही दोनो दल के कार्यकर्ता झूमते दिखाए दिए । दोनों दलों के प्रत्याशियों ने एक दूसरे को बधाई भी दी । निर्वाचन में प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु पानसेमल थाना प्रभारी लाखन सिंह बघेल खेतिया थाना प्रभारी छगन सिंह बघेल सहित पुलिस बल तैनात रहा । निर्वाचन में विजई हुए प्रत्याशियों की अधिकारिक पुष्टि पानसेमल एसडीएम एसडीएम अंशु जावला ने की ।