आज 9जून 23 प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र मिमरोट जी एवम सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अरविंद कुशवाहा जी के निर्देश पर ग्राम मोखनगांव में शुक्रवार को मलेरिया रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 17 ग्रामीणों की रैपिड डायग्नोस्टिक कीट से मलेरिया की जांच की गई ,कोई भी धनात्मक रोगी नहीं पाया गया ,मलेरिया निरीक्षक अंतर सिंह चौहान व उस्मान पठान ने ग्रामीणों को घर के आस-पास साफ सफाई रखने व पानी के पात्रों को हमेशा ढक कर रखने की सलाह दी ,ताकि उसमे मच्छर अंडे न दे सके ,आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता चौहान को रैपिड डायग्नोस्टिक कीट से मलेरिया की जांच करना सिखाया गया, इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर महेश चौहान,ग्रामीण अर्जुन चौहान ,संतोष चौहान,जितेंद्र सिंह चौहान , विक्रम सिंह चौहान,मोहन सिंह चौहान और सुरेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे
Posted inMadhya Pradesh