गया जिला के फतेहपुर प्रखंड ग्राम नौडीहा झुरांग में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए गंभीर रूप से घायल इंद्रदेव यादव पिता श्री सुखदेव यादव का कहना है कि हमलोग अपना जमीन अमीन से नापी करवा रहे थे इसी पंचायत के वर्तमान मुखिया श्री सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में पंच के समक्ष अमीन से नापी हो रही थी उसी बीच राजेश यादव पिता दयानंदन यादव और गिरजेश यादव पिता दयानंदन यादव अखिलेश यादव पिता दुलारचंद यादव यह सभी ग्राम नौडीहा झुरांग के निवासी है इंद्रदेव यादव का कहना है यह सभी एक बार मन बना कर आया और हम लोग पर लाठी डंडा एवं इट से मारने लगा वहां पर सभी पंच लोग लाठी डंडा एटा के डर से भागने लगे हम लोग बुरी तरह से घायल हो गए हम लोग वहां से छूट पाए किसी तरह तो भागे वही सभी घायलों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां से बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वह इस घटना को लेकर फतेहपुर थाना में आवेदन दिया गया है।
Posted inBihar