संवाददाता प्रमोद झा जतारा श्री राम राजा सरकार पैदल यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु हम आपको बता दें कि यहां पर हर ग्राम के लोग एकत्रित होकर पैदल यात्रा जा रहे हैं रामराजा सरकार की नगरी में ऐसा यहां की मान्यता है कि यहां की ओरछा की रानी हरिद्वार से राजाराम को तो खाक में के दिन में लेकर आई थी ओरछा ऐसी मान्यताएं यहां की है कि के पुरखों नक्षत्र के दिन में जो भी श्रद्धालु पैदल यात्रा या वहां के राजा रामराजा सरकार के दर्शन करने के लिए जाते हैं तो वहां पर सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सभी की मनमानी इच्छाओं को पूर्ण होती हैं ऐसा पैदल यात्रा यात्री जा रहे थे तो ग्राम पंचायत सिमरा खुर्द के सरपंच के द्वारा रघुवीर राजपूत ज्ञान प्रसाद के द्वारा भक्तों का स्वागत किया गया और उनको चाय नाश्ता एवं खाने की व्यवस्था की गई और साथ ही में रात्रि में लेट हो जाने के कारण भक्तों को विश्राम करने की व्यवस्था की गई और साथ में रवि राजपूत का कहना है कि के कोई भी भक्त कहीं पर भी जाए चाहे बागेश्वर धाम जाए चित्रकूट जायजा ओरछा रामराजा सरकार जाए तो हम तत्पर तैयार रहेंगे ग्राम के वासी उनकी सेवा करने में ही भरपूर आनंद मिलता है और सुकून मिलता है भक्ति गाना 251 लोग पैदल यात्रा का ओरछा रामराजा सरकार 300 किलोमीटर की दूरियां पूरी कर कर पहुंचेंगे
Posted inMadhya Pradesh