कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी स्थित वार्ड नंबर 59 के तृणमूल कांग्रेस के पार्षद जाकिर हुसैन की बेटी की एक तस्वीर तृणमूल कांग्रेस नेता पिंटू सिद्दीकी द्वारा वायरल करने का मामला तूल पकड़ लिया तृणमूल कांग्रेस पार्षद जाकिर हुसैन का आरोप है कि 2 तृणमूल नेता पिंटू सिद्दीकी और मीर हाशिम द्वारा उनकी बेटी की आपत्तिजनक तस्वीर को स्थानीय लोगों में दिखाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश की गई पार्षद जाकिर हुसैन ने बताया कि उन्होंने इसके खिलाफ नियामतपुर फाड़ी में लिखित रूप से जानकारी दे दी गई है लेकिन पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। तृणमूल पार्षद जाकिर हुसैन ने बताया कि मैं मां माटी मानुष सरकार के लिए काम करता हूं लेकिन अगर उसी पार्टी का कोई व्यक्ति मेरी बेटी के साथ इस तरह की हरकत करेगा तो मुझे ऐसी पार्टी में रहने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि तृणमूल नेता मीर हासिम ने अपने ऊपर लगाए गए इस आरोप का खंडन किया है। उन्होंने कहा, जाकिर हुसैन का दिमाग़ ख़राब हो गया है। घर में मेरी भी एक बेटी है। आगे कहां कि उनके ऊपर जाकिर हुसैन जो आरोप लगाए है उसको साबित करे।
Posted inWEST BENGAL