मोहखेड लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का बहनों को वितरण मोहखेड विकासखंड में ढोल, ढमाकों एवं हर्षाेल्लास के साथ गुरुवार से प्रारम्भ किया गया। पूरे सप्ताह स्वीकृति पत्रों का वितरण घर-घर जाकर किया जाएगा। योजना के प्रारम्भ अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड,भाजपा नेता विपिन कराड़े तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बहनों को ग्राम पंचायत खुनाझिरकला, शिकारपुर,अर्जुनवाडी,लिंगा,बड़गोनाजोशी,सिललेवानी में पहुंचकर खुशी के साथ स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड ने स्वीकृति पत्रों के वितरण के साथ-साथ योजना के सम्बन्ध में भी बहनों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की इस अभिनव योजना को बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक बताया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल मोहोड़ ने कहा कि हमारी बहनें आत्मविश्वास से भरी रहें और आत्मसम्मान से जियें, इसलिए मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है। यह योजना न सिर्फ बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी, बल्कि उनके जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहक भी सिद्ध होंगी। इस योजना के माध्यम से बहनों के खातों में प्रतिमाह 1 हजार रुपए और वर्ष में 12 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। 10 जून से खातों में पैसे आना शुरु हो जाएंगे। हम सभी मिलकर बहनों तक स्वीकृति पत्र पहुंचा रहे हैं ताकि बहनों को दफ्तरों के चक्कर लगा कर परेशान न होना पड़े।
Posted inMadhya Pradesh