गोरखपुर – दक्षिणांचल की खबर सांसद कमलेश पासवान ने किया धुरीयापार बायोगैस प्लांट का विकास …

गगहा ब्लाक के सकरदेईया गांव मे स्थित धुरीयापार चीनीमिल के बगल मे बायोगैस प्लांट का विकास तीर्थ भ्रमण कार्यक्रम के तहत सांसद कमलेश पासवान ने किया भ्रमण। और साथ ही सरकार के नौ वर्ष पुरे होने पर विकास कार्यो पर चर्चा किया। यह परियोजना भारत सरकार के विकास योजना स्थल के तहत निर्माण किया गया प्लांट है। सांसद कमलेश पासवान ने किसानो से अपील किया की वो अपने खतो की पराली न जलाये और गोबर को इकट्ठा करके यहा बिक्री करे। जिससे किसानो को फायदा मिलेगा। और क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुखो मण्डल अध्यक्षो एवम बूथ अध्यक्षो को निर्देश दिया की अपने अपने क्षेत्र किसानो को जागरूक करे और किसानो को इससे होने वाले फायदे के बारे मे बताये। इंडियन आयल कार्पोरेशन के चीफ मैनेजर संतोष कुमार ने कहा कि यह प्लांट केंद्र सरकार के सतत नीति के तहत बनाया गया है, इसे मुख्य रूप से धान की पराली,गोबर और गन्ने के अवशेष का प्रयोग करके बायो गैस और खाद बनाया जायेगा। इस प्लांट मे 250 टन अवशिष्ट को प्रतिदिन कम्पोजट करने की क्षमता है, जिससे 20 टन बायोगैस और 130 टन खाद का उत्पादन किया जा जायेगा। इस बायोगैस का इस्तेमाल गाड़ियों के संचालन हेतु किया जाएगा। गोरखपुर और इसके आस पास के जिलों में नौ पंपों पर बायोगैस की बिक्री हेतु सारे उपकरण लग कर तैयार हैं। कार्यक्रम संचालन जिला मंत्री सबल सिंह पालीवाल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्य समिति सदस्य संतोष चंद कौशिक ने किया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बासगांव सांसद कमलेश पासवान रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवा जी चंद मौके पर मौजूद रहे। साथ ही भा ज पा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुधन कशौधन,जिला उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल,संजय सिंह,जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह,ब्लॉक प्रमुख कृपाशंकर दुबे,रामाशीष राय,हरेंद्र यादव,मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह (राजन),संतोष चंद,अनिल दुबे,रमेश मास्टर,मायाशंकर शुक्ल,दिनकर चंद,गिरिजेश चंद सहित तमाम भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके साथ शासन प्रशासन से उपजिलाधिकारी गोला रोहित मौर्य, थानाध्यक्ष गोला अश्विन तिवारी साथ ही चौकी इंचार्ज चीनीमील रवी राय, कांस्टेबल अजीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।===============जिला क्राइम रिपोर्टर शैलेश पांडेय

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *