भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को भारत में मानसून की शुरुआत की घोषणा की, सामान्य से एक सप्ताह बाद केरल में इसकी शुरुआत हुई। आईएमडी ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में व्यापक बारिश हुई है। आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 08 जून, 2023 को केरल में प्रवेश कर गया है, जबकि सामान्य तारीख 01 जून होती है।
Posted inNational
भारत में आया मानसून, IMD ने किया कंफर्म !
