बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना केअंतर्गत पांडे बाजार बांसी रोड पर भू माफियाओं ने मंदिर को किया ध्वस्त और अष्टधातु मूर्तियों को किया गमन योगीराज में भू माफिया और जिम्मेदारों को नहीं डर वर्षों पुराने मंदिर को करा दिया ध्वस्त और न्यायालय सिविल जज (सी0डी0) बस्ती मुकदमा नंबर 94/2023 विचाराधीन साबित हो रहा बेकार जिम्मेदारों के नाक के नीचे हो गया मंदिर ध्वस्त और बेशकीमती अष्टधातु मूर्तियों को किया गमन थाना और तहसील के जिम्मेदार करा रहे मंदिर ध्वस्त और बेशकीमती अष्तुधातु मूर्तियांओ को गमन से काट रहे कन्नी पुरानी मंदिर स्थापित राम जानकी और लक्ष्मण की मूर्तियां पर चलवा दिया बुलडोजर सदर तहसील और थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में भूमाफियाओं को स्थानीय जिम्मेदार दे रहे खुला संरक्षण सदर तहसील और थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के पांडे बाजार बांसी रोड मारवाड़ी मंदिर के सामने ही भू माफियाओं ने पुराने मंदिर को किया ध्वस्त और बेशकीमती अष्टधातु मूर्तियां किया गमन मंदिर ध्वस्त और बेशकीमती मूर्तियों को गमन करने वालों को क्षेत्र के लेखपाल और थाना पुरानी बस्ती दे रहा है खुला संरक्षण नाम करने के लिए थाना पुरानी बस्ती ने भू माफिया अशोक सिंह ,मंयक गाडियां व सुनील जायसवाल पर किया एफ आई आर दर्ज DM से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक पीड़िता और पीड़ित कर चुके फरियाद लेकिन बस्ती जिले के जिम्मेदारों को नही कोई असर भू माफिया अशोक सिंह मंयक गाडियां सुनील जायसवाल द्वारा जबरन मंदिर को ध्वस्त और बेशकीमती अष्टधातु मूर्तियों का किया गमन थाना पुरानी बस्ती ने खानापूर्ति के लिए किया एफ आई आर दर्ज राम जानकी, लक्ष्मण वो दुर्गा एवं शंकर जी अष्टधातु कीमती मूर्तियों व जमीन पर भू माफियाओं ने किया जबरिया किया ध्वस्त एवं बेशकीमती मूर्तियों का किया गमन योगी सरकार का फरमान धरातल पर हवा हवाई साबित हो रहा है बस्ती जिले का प्रशासन बस्ती जिले के सदर तहसील क्षेत्र के थाना पुरानी बस्ती के अंतर्गत पांडे बाजार बांसी रोड मारवाड़ी मंदिर के सामने मंदिर का पूरा मामला
Posted inuttarpradesh