एक और जहां देश मानसून के इंतजार में है वहीं दूसरी तरफ अरबी समुद्र में बना डिप्रेशन अब चक्रवात में तब्दील हो चुका है गुजरात पर इस चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है इसे Biporjoy नाम दिया गया है आज 7 जून को सुबह 5:30 बजे पूर्व मध्य और आसपास के दक्षिण अरब सागर के ऊपर गंभीर चक्रवर्ती तूफान बना यह लगभग 12.61 Nऔर 66.1 Eही पर केंद्रित है और गोवा के पश्चिम दक्षिण पश्चिम से लगभग 890 ,,km पर स्थित है।
Posted inDelhi