गरौठा
अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त गलतफहमियां हुई दूर
समस्त कार्य सुचारु रुप से हुए पुनः प्रारंभ
मामला तहसील गरौठा का है जहां कुछ दिन पहले अधिवक्ताओं की गलतफहमी के कारण उप जिलाधिकारी गरौठा से नाराजगी हो गई थी और अधिवक्ताओ ने बार संघ में निर्णय लेकर कोर्ट का बहिष्कार करते हुए 30 जुलाई तक कार्य ना करने की घोषणा कर दी थी परंतु जब अन्य अधिवक्ताओं को मामले की सही जानकारी हुई और पता चला कि छोटी सी गलतफहमी को बढ़ा चढ़ाकर मामले को तूल दिया जा रहा है तो उन्होंने आज वापस कार्य करने का निर्णय लिया और कोर्ट सुचारू रूप से चालू हो गया आज उप जिलाधिकारी गरौठा न्यायालय में व्यवस्थित तरीके से समस्त कार्य सुचारु रुप से चालू हो गए वहीं क्षितिज द्विवेदी उप जिलाधिकारी गरौठा ने बताया कि छोटी सी गलतफहमी के कारण अधिवक्ता गणों के मन में भ्रांति पैदा हो गई थी जो दूर हो गई है उन्होंने गरौठा तहसील क्षेत्र वासियों से भी अपील की है कि जिनका जो भी कार्य हो तहसील गरौठा आकर करवा सकता है समस्त कार्य सुचारु रुप से चल रहा है किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं है !