उधम सिंह नगर जनपद में प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन द्वारा लगातार वर्षों से काबिज लोगों को नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही है। उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर गरीबों को बेरोजगार करने तथा बेघर करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों कांग्रेसियों ने किच्छा तहसील में धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसी क्रम में आज किच्छा तहसील में कॉन्ग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किच्छा तहसील में आयोजित धरना प्रदर्शन में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश और किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के अभियानों को तोड़ने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी कीमत पर भी गरीबों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार द्वारा 30 से 40 वर्षो से बसे किच्छा के व्यापारी सहित सेकड़ो लोगो के मकानों को उजाड़ने का काम किया इसके अलावा कई लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, । कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस का लगातार प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किच्छा तहसील में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया है अगर इसके बाद भी सरकार के द्वारा लोगों को उजाड़ने पर रोक नहीं लगाई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Posted inMadhya Pradesh