पानसेमल तहसील में बारिश के पानी ने ग्राम कानसुल और घट्या में नुकसान पहुंचाया है, ग्राम कानसुल में दो बेलो के उमरी नदी में बाड़ के पानी में बहने से मौत हो गई,ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार बैलगाड़ी से आते समय यह हादसा हुआ है,बैलगाड़ी खेत से कानसुल घर पर आ रही थी घटना की जानकारी कृषक अशोक दगा चौधरी ने पुलिस थाने पर दी।ग्राम कानसुल निवासी अशोक चौधरी ने बताया की बहने के बाद लगभग 100 मीटर दूर मिले,बताया जा रहा है की बैलगाड़ी से बंधे होने के कारण दोनो बैल बेलगड़ी के साथ ही बह रहे थे,इस कारण बच नहीं पाए और की मृत्यु हो गई।इस घटना के कारण कृषक को लगभग 70 से 80 हजार रूपए का नुकसान हुआ।बैलगाड़ी चालक श्रावण दगा चौधरी ने कूद कर जान बचाई। वही दुसरी ओर ग्राम घटया के शिवराम फलिया में वर्षा के पानी के कारण ग्रामीणों को नुकसान हुआ है,ग्रामीणों ने जानकारी बताया की क्षेत्र में अचानक हुई बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया।जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, लालसिंह पवार,सरपंच दारासिंह ब्रमहने ने बताया की सड़क किनारे पहले नाली बनाई गई थी जिसके बाद पानी की निकासी हो जाती थी लेकिन बाद में सड़क बनने के कारण सड़क चौड़ी हो गई और उसके कारण अचानक घरों में पानी के आने से नुकसान हुआ है।
Posted inMadhya Pradesh