ढीमरखेड़ा दो भाइयों के मध्य जमीन के विवाद को लेकर हुई झड़प

थाना ढीमरखेड़ा मध्य प्रदेश जिला कटनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटारिया में दो भाइयों के मध्य जमीन के विवाद को लेकर हुई झड़प और मारपीट के दौरान बड़े भाई नंदलाल गडारी की हुई डेट पिता भागू गडारी मृतक के भाई का नाम नंदी लाल गडारी उपसरपंच जिसकी पहुंच बहुत आगे तक है अपनी पहुंच के बदौलत इन्होंने पटवारी को रिश्वत देकर सारी जमीन को हड़पने की साजिश रची पटवारी का नाम रामबली प्रसाद विश्वकर्मा है ग्राम पंचायत कटारिया हल्का नंबर 66 में पदस्थ है नंदलाल बड़ाभाई छोटा भाई नंदीलालगडारी दोनों भाइयों के मध्य जमीन को लेकर हमेशा विवाद बना रहता था नंदलाल ने अनेकों बार पटवारी को रिश्वत खिलाकर के सारी जमीन को अपने नाम पर फर्जी तरीके से करवा लिया क्योंकि नंदलाल की पहुंच बहुत ऊपर तक है इसलिए सभी अधिकारियों को रिश्वत खिला कर के अपने पक्ष में कर लिया और पूरे घर को गिराने की धमकी देकर के मारपीट कर अपने बड़े भाई की जान ले लिया किया मौत के हवाले उनकी बहू और लड़के और ग्राम वासियों का कहना है कि इसका इंसाफ हो और उसको सजा हो तभी उनकी आत्मा को शांति मिलेगी पुलिस प्रशासन को चाहिए कि मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाने की कृपा करें जो अपनी गुंडागर्दी के बदौलत किसी भी की जान ले लेते हैं ऐसा चलता रहा तो आने वाला समय क्या होगा नंदलाल गडारी के पुत्र शिव कुमार एवं ग्राम वासियों का कहना है कि हर जगह मौत मातम छाया हुआ है एवं सरकार को चाहिए कि ऐसे पदाधिकारियों पटवारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर उन्हें पद से निलंबित करें और शिव कुमार के पिता को न्याय देने का कष्ट करें नंदलाल गडारी डेट मृत्यु के उपरांत मौके पर पहुंचे गुलाम खान नरेंद्र सिंह भोला दिनेशराय यूनुस खान गोलू साहू गुड्डू राय इकराम खान चिकन बहुत से ग्राम के लोग घटनास्थल पर पहुंचा और तुरंत डायल हंड्रेड लगाया जिसके द्वारा पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची अश्विनी यादव पंकज भाई और डिपार्ट और बॉडी की तस्दीक की कर पंचनामा दर्ज किया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल रिपोर्टर सत्येंद्र बर्मन

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *