भारतीय जनता पार्टी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत बक्सर जिले में अलग-अलग विधानसभा इलाकों में बक्सर सांसद केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे बिहार भाजपा प्रभारी समेत दर्जनों भाजपा नेता इनदिनों जहां केंद्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां गिना रहे हैं । केन्द्र सरकार की उपलब्धियों और विकसित हुआ बिहार के साथ साथ बक्सर के विकास की बात जनसम्पर्क अभियान विकास तीर्थयात्रा के रूप में मना रहा है । वही बक्सर राजपुर सुरक्षित क्षेत्र के कॉंग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने बक्सर सांसद अश्वनी चौबे के कार्यशैली पर वह सवाल खड़ा करते हुए उनके लगातार किए जा रहे घोषणाओं की करारा जवाब दिया । विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि बक्सर सांसद सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं धरातल पर इनकी कोई भी योजना अगर पूर्ण दिख रही हो तो बक्सर की जनता इन पर विश्वास करें। बक्सर सांसद के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की संचालित योजनाओं की समीक्षा की जगह राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठकों में कर अपने आप को विकास पुरुष कहते हैं । विधायक ने कहा कि सांसद ग्राम गोद योजना के तहत गांव को इन्होंने गोद लिया लेकिन एक भी केंद्र सरकार की या फिर इनके निधि की योजना गोद लिए गांव उन वास में नहीं पहुंचा कांग्रेस के विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि बक्सर संसदीय सीट की जगह भागलपुर के विकास की चिंता में डूबे रहते हैं । बक्सर सांसद केंद्रीय मंत्री का पद दो बार ग्रहण कर चुके बावजूद इसके जिस विभाग के मंत्री बनाए गए उस विभाग की एक भी योजना बक्सर संसदीय इलाके में संचालित नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने वाले अश्वनी चौबे की अपनी ना कोई जमीर है ना ही कोई जमीन । महज प्रधानमंत्री का सपना दिखाकर वोट लेने वाले अश्वनी चौबे आज बक्सर संसदीय इलाके की जनमानस के साथ लगातार छलावा कर रहे हैं इस बार के चुनाव में जनता इन्हें करारा जवाब देगी।
Posted inBihar