रामनगर
मौहम्मद कैफ खान की रिपोर्ट
आंदोलन की दी चेतावनी
बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर सरकारी भर्तियों में घोटाले के विरोध में प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया…पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी भर्ती में घोटालों के साथ ही विभिन्न विभागों में तबादलों को लेकर भी लाखों रुपए का घोटाला किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इन सब की जांच होनी चाहिए तथा दोषी लोगों को जेल भेजना चाहिए साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पूरे उत्तराखंड में उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।